जानिए, अचानक नस पर नस क्यों चढ़ जाती है और इस बीमारी से कैसे बचा जाए?

जानिए, अचानक नस पर नस क्यों चढ़ जाती है और इस बीमारी से कैसे बचा जाए?

सेहतराग टीम

शरीर में कई तरह की हड्डियां और नशे होती है, जो कभी कभार मुसीबत का कारण बन जाते है। अक्सर सुनने को मिलता है कि नस पर नस चढ़ गई है। उसकी वजह से काफी तकलीफ भी होती है। दर्द की वजह से उसे नजरअंदाज भी नहीं किया जा सकता है। कई बार काम करते समय या फिर मांसपेशियों में खिंचाव की वजह से आपकी नस पर नस चढ़ जाती है। नस पर नस चढ़ने की स्थिति दो तरह की हो सकती है। पहली स्थिति में आपको तत्काल दर्द होग और ठीक हो जाएगा। जबकि दूसरी स्थिति गंभीर और दर्दनाक हो सकती है जो आपको लाचार भी बना सकती है।

पढ़ें- डाइट में लेते रहेंगे ये 6 चीजें, तो कभी नहीं होगी आपकी याददाश्त कमजोर

अक्सर जांघ, पैर, हाथ, गर्दन, बाजू, पेट, पस्लियों के आस-पास की नस पर नस चढ़ती है। जब भी बॉडी के जिस अंग की नस पर नस चढ़ती है तो प्रभावित मांसपेशियों का हिस्सा 15 मिनट तक के लिए सख्त हो जाता है। उस हिस्से पर कुछ दर्द की दवाई लगाने से राहत भी मिल जाती है। आइए जानते है कि नस पर नस चढ़ने का क्या कारण है और इसका उपचार कैसे किया जाए।

नस पर नस चढ़ने का कारण (Causes of Vein Pop Up in Hindi):

  • ये बीमारी कई कारणों से होती है जैसे शुगर या पौष्टिक आहार की कमी के कारण
  • खून में सोडियम, पोटेशियम, कैल्शियम की कमी होना
  • कई बार नसों के कमजोर होने से भी नस पर नस चढ़ जाती है।
  • मैग्नीशियम की मात्रा का कम होना
  • बॉडी में पानी की कमी होना
  • अधिक शराब पीना
  • अधिक तनाव लेना
  • गलत पॉश्चर में बैठना

इस बीमारी से कैसे बचा जाए (Home Treatment of Vein Pop up in Hindi):

  • अगर पैर की नस पर नस चढ़ती है तो सोते समय पैरों के नीचे तकिया रख कर सोए।
  • जिस जगह ये परेशानी हुई है वहां दिन में तीन बार कम से कम 15 मिनट तक बर्फ की सिकाई करें।
  • तनाव वाली मासपेशियों पर आहिस्ता से मालिश करें आपको जल्द राहत मिलेगी।
  • जिस तरफ खिंचाव है उसी तरफ की हाथ की उंगुली के नाखून और स्किन के बीच के भाग को दबाएं। उसे तब तक दबा कर रखें जब तक आपकी नस उतर ना जाए।
  • नस चढ़ने पर उस हिस्से को स्ट्रेच करें। जब आप स्ट्रेचिंग करते हैं, तब आपकी मांसपेशी जिस तरफ खिंची होती है, उससे उल्टी तरफ खिंचने लगती है। ध्यान रखें कि ज्यादा तेज से स्ट्रेचिंग नहीं करें।
  • नस पर नस चढ़ने पर थोड़ा सा नमक मुंह में रखे, कुछ देर तक नमक को चाटने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे।
  • बॉडी में पोटाशियम की मात्रा में कमी होने पर ही नस पर नस चढ़ती है। ऐसे में आप दर्द से छुटकारा पाने के लिए केले का सेवन करें।
  • नस में खिंचाव वाली जगह की तेल से मसाज करे। इससे खून का दौरा बढ़ जाता है और दर्द से राहत मिलती है।
  • आमतौर पर नस पर से नस खुद उतर जाती है लेकिन आपके साथ ये परेशानी अक्सर रहती है तो डॉक्टर से संपर्क करें।

 

इसे भी पढ़ें-

दिमाग सही से काम करे, इसके लिए क्या करें?

 

Disclaimer: sehatraag.com पर दी गई हर जानकारी सिर्फ पाठकों के ज्ञानवर्धन के लिए है। किसी भी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी समस्या के इलाज के लिए कृपया अपने डॉक्टर की सलाह पर ही भरोसा करें। sehatraag.com पर प्रकाशित किसी आलेख के अाधार पर अपना इलाज खुद करने पर किसी भी नुकसान की जिम्मेदारी संबंधित व्यक्ति की ही होगी।